कंट्रोल संचालक से 2 माह का राशन मांगा, गालियां देने लगा दवंग PDS माफिया, VIDEO वायरल

पिछोर। खबर जिले के पिछोर के ग्राम पंचायत खेरवास की है जहाँ एक सेल्समैन द्वारा राशन लेने आने वाले हितग्राहियों के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। खेरवास निवासी अभिषेक जाटव ने बताया कि वह राशन लेने के लिए उचित मूल्य की शासकीय दुकान पर पहुंचे। वहाँ पर सेल्समैन रामेश्वर राजपूत मौजूद था।

उसने दो महीने के राशन का अंगूठा लगवा लिया, लेकिन राशन एक महीने का ही दिया। जब उससे दो महीने का राशन मांगा तो वह गालीगलौच करने लगा। जो वीडियो प्रसारित हुआ है उसमें भी सेल्समैन गाली देते हुए कहता सुनाई दे रहा है। कि बना ले वीडियो तेरे जैसे 50 फिर रहे हैं। हालांकि स्वतंत्र शिवपुरी इस प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पीड़ित का कहना है कि सेल्समैन द्वारा आए दिन इसी तरह अभद्र व्यवहार किया जाता है और पूरा राशन नहीं दिया जाता है। इस मामले में रामेश्वर राजपूत का कहना है कि मैंने कहा था कि एक महीने का ही राशन आया है वह ले लो। हितग्राही दो महीने का राशन लेने पर बड़ा हुआ था। उसे कहा भी कि गेहूं एक महीने का ही आया है, दो माह का चावल ले लो, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था ।

इस मामले में फूड इंस्पेक्टर अभिषेक है दुबे का कहना है कि वीडियो देखा है और इसके संबंध में पूरी जानकारी भी ले ली है। अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दे दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *