टपरिया में 5 लीटर जहरीली शराब और टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक युवक को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी की टपरिया में पुलिस को एक टोपीदार बंदूक भी मिली है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बंदूक और जहरीली शराब जप्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र हरिकिशन मोघिया उम्र 27 साल निवासी पटेलपुरा को आज छर्च थाना पुलिस ने 5 लीटर जहरीली शराब और एक टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Advertisement