हैप्पीडेज स्कूल का हैप्पी रन, हेल्दी फन मिनी मैराथन का आयोजन कल,400 छात्र छात्राएं लेंगे भाग

शिवपुरी। लोगों की सेहत व अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हैप्पीडेज विद्यालय इस वर्ष हैप्पी रन, हैल्दी फन मिनी मैराथन का आयोजन दिनांक 24.01.2023 को प्रात: 08 बजे करने जा रहा है जिसमें हैप्पीडेज विद्यालय तथा शहर के अन्य स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 400 छात्र-छात्राएँ भाग लेने जा रहे हैं।

यह प्रतियोगिता 2 चरणों में सम्पन्न होगी, प्रथम चरण (3 कि.मी.) में कक्षा 6 से 8 के बालक एवं कक्षा 6 से 12 की बालिकाएँ भाग लेंगी जो तात्या टोपे स्मारक से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल चौराहा, सब्जी मंडी, कोर्ट रोड, माधव चौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड से होते हुए तात्या टोपे स्मारक पर समाप्त होगी, द्वितीय चरण (5 कि.मी.) में कक्षा 9 से 12 के छात्र भाग लेंगे जो तात्या टोपे स्मारक से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल चौराहा, कोतवाली रोड, कस्टम गेट अनाज मंडी, हंस बिल्डिंग, लक्ष्मी निवास, माधव चौक, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड से होते हुए तात्या टोपे स्मारक पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा व जलपान की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *