रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे तीन बाईकर्स,ट्रक में जा घुसे, 2 की मौत,एक गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास से आ रही है। जहां एक बाईक एक ट्रक में जा घुसी। जिससे बाईक पर सबार 3 लोगों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राकेश रजक उम्र 45 साल निवासी नवाब सहाब रोड अपने साथी पंकज रजक उम्र 20 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी और मुरारी रजक उमत्र 65 साल के साथ अपनी रिश्तेदारी में शामिल होकर कोलारस से लौट रहे थे। तभी फोरलेन बायपास पर गुना की और जा रहे एक ट्रक में यह बाईक जा घुसी। जिससे बाईक पर सबार राकेश रजक और पंकज रजक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार मुरारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।