परिवार भंडारे में गया,चोरों ने सोने चांदी के जेबर सहित पूरा घर साफ कर दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियर वायपास पर मातोश्री गार्डन के सामने रहने वाले फरियादी केशव कुशवाह के घर से अजीबो गरीब ढंग से चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने घर के दरबाजे का ताला तोड़ा नहीं और रात्रि में घर के दरबाजे को नीचे से उठाकर बक्शे में रखे 5 हजार रूपए नगद और सोने चांदी के जेबरात ले उड़े। चोरी का पता तब चला जब किसी शादी में जाने के लिए कुशवाह परिवार ने संदूख में से गहने निकालने चाहे।
फरियादी केशव कुशवाह ने अपनी मां विद्या बाई के साथ सतनवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 जनवरी 2023 को मैं और मेरी पत्नी रजनी छोटा बाई श्याम कुशवाह, मां विद्या कुशवाह के साथ शनिचर गुरूवल ऑटो पूजने एवं भंडारे में गए थे। घर पर ताला लगा था। कल 4 बजे जब लौटकर आए तो मैंने अपनी मां से कहा कि रिश्तेदारी में शादी में जाना है।
इसलिए बहू के लिए रकम निकाल लो। तब मेरी मां ने घर के दरबाजे का ताला खोलकर लोहे के बक्से में एक स्टील के डब्बे में रखी चांदी की करदौनी, चांदी की पाजेब, सोने की लर, चांदी के छूरा, सोने के दो मंगलसूत्र और नगदी 5 हजार रूपए निकालने चाहे। लेकिन सभी सामान गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाड़े में से अज्ञात चोर 45 हजार रूपए की 9 बकरी चुरा ले गया
सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में फरियादी गोविंद परिहार के बाड़े में बंधी 9 बकरियां कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। बकरियों का मूल्य लगभग 45 हजार रूपए बताया जाता है। फरियादी गोविंद सिंह ने सीहोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जनवरी को रात्रि 9 बजे जब मैं खाना खा पीकर अपने बच्चों के साथ सो गया था। पास में बकरी बांधने का बेड़ा लगा हुआ है। रात डेढ़ बजे मुझे बकरियों के मिमयाने की आवाज आई। मैंने देखा तो मेरी 7 बकरी और 2 बकरा कुल 9 नग कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
