बिजली विभाग में बिजली कनेक्शन के नाम पर 5 किसानों के साथ ठगी, 22 हजार ठग लिए

पिछोर। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना में अपने आप को विद्युत कर्मचारी बताने वाले ठग ने 5 किसानों से सिंचाई पम्प हेतु विद्युत कनेक्शन के लिए 4500-4500 हजार रूपए ठग लिए। ठग को साढ़े 22 हजार रूपए देने के बाद भी जब किसानों के कनेक्शन नहीं हुए तो उन्होंने लाइनमैन हरिराम पाराशर को पूरी घटना से अवगत कराया। तब पाराशर ने बताया कि जयराम यादव पुत्र आशाराम यादव निवासी दवियाकला नाम का कोई व्यक्ति विद्युत विभाग में पदस्थ नहीं है। इस पर फरियादी प्रमोद परिहार ने आरोपी के विरूद्ध भौंती थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
फरियादी प्रमोद परिहार ने बताया कि आज से करीब ढ़ाई महीने पहले गांव में जयराम यादव नाम का व्यक्ति आया और हमसे बोला कि तुम्हारे सिंचाई के पम्प के विद्युत कनेक्शन नहीं है। उनकी बातों में आकर गांव के जालिम आदिवासी, शांतिबाई आदिवासी, हुकुमा परिहार, सरवन आदिवासी और कमला आदिवासी प्रत्येक ने आरोपी को 4500-4500 हजार रूपए दे दिए। लेकिन इसके बाद भी जब उनके कनेक्शन नहीं हुए तो उन्होंने लाइनमैन हरीराम पाराशर को पूरी घटना से अवगत कराया। तब पता चला कि जयराम नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर ग्रामीणों से पैसों की अवैध वसूली की है।