कल से अनिश्चित कालीन हडताल पर जा रहे है बिजली विभाग के कर्मचारी,दिया अल्टीमेटम

शिवपुरी। अपनी मांगों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के कर्मचारी अब कार्य बहिष्कार करने की तैयारी में है। इसे लेकर आज कंपनी के पदाधिकारीयों ने एसपी को सूचना देते हुए अपनी मांगों को पूरी कराने की मांग की। अपनी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने कल से हडताल पर जाने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए संघटन यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर मध्यप्रदेश के कार्यकताओं ने बताया है कि यह संघठन सभी उत्तरवर्ती कंपनियों के प्रमुख संगठनों का एक पंजीकृत संयुक्त संगठन है जो कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं एवं जायज मांगों के संबंध में समय-समय पर प्रशासन एवं प्रबंधन को अवगत कराकर उनके सार्थक समाधान एवं निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।
मध्य प्रदेश विदयुत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मध्य प्रदेश विदयुत मंहत तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बाह स्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन, विद्युत आउट सोर्स परिषद भोपाल एवं विध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के द्वारा 21 जनवरी से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। जिसका यूनाइटेड फोरम पूर्ण समर्थन करता है।
संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया है कि यदि 23 जनवरी तक माननीय मुख्यमंत्री से उक्त मांगों के संबंध में बैठक कर मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो यूनाइटेड फोरम अपने सभी घटक दलों के साथ उक्त कार्य बहिष्कार के आंदोलन में संपूर्ण सहयोग करते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होगा। इस दौरान पूरे जिले में बिजली की जो असुविधा होगी उसका जिम्मेदार भी मध्यप्रदेश शासन और प्रशासन होगा।
