कुंदन सरकार के महाराज के निधन के बाद उनकी प्रोपर्टी में 20 लाख ओर 20 बीघा ज़मीन को लेकर दो महिलाएं भिड़ी,जमकर मारपीट,VIDEO वायरल

कोलारस। जिले कोलारस कस्बे में बीते दिनों कुंदन सरकार मंदिर के महंत के निधन के बाद उनकी जमीन पैसों को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। इसे लेकर ग्वालियर झांसी सहित कई जगह के लोग आकर अपना अपना दावा जता चुके है।
इसी को लेकर एकबार फिर दो महिलाएं आपस में झगड़ बैठीं। कोलारस थाना पुलिस ने क्रास कायमी कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुंदन सरकार मंदिर के महाराज का निधन हो गया है। मंदिर के बैंक में जमा 20 लाख रु. और 20 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। ग्वालियर की रहने वाली मोनिका शर्मा चल-अचल संपत्ति पर अपना हक जता रहीं हैं। जमीन सालों से अंगूरी बाई बतौर समिति की तरफ से बटाई पर खेती करती आ रही हैं। जमीन को लेकर रविवार की दोपहर दोनों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास कायमी कर दी है।
Advertisement