BREAKING NEWS: दीपक को अपने साथ रेलवे क्रॉसिंग पर ले गया धर्मेंद्र, बोला बीबी से बात करा,नही कराई तो गला रेंतकर हत्या का प्रयास

शिवपुरी। बड़ी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर से आ रही है। जहां एक युवक की 5 लोगों ने मिलकर गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की है। युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । जहां से युवक की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है । पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी किंजरी हाल निवासी माल गोदाम के पीछे मनियर अपनी पत्नी और साले के साथ किराए के मकान में रहता था। वह बंसल ग्रेनाइट पर काम करता था आज वह काम करके अपने घर वापस जा रहा था। तभी मनियर में उसे आरोपी धर्मेंद्र रावत निवासी सिंह निवास मिल गया। आरोपी धर्मेंद्र रावत से उसकी लगभग 1 साल से दोस्ती थी। जिसके चलते धर्मेंद्र रावत उसे अपने साथ बाइक से रेलवे क्रॉसिंग की ओर ले गया रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर युवक ने बाइक रोकने को कहा और वहां आरोपी के चार अन्य साथी खड़े हुए थे।

युवक ने बताया है कि धर्मेंद्र रावत ने उससे कहा कि वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कराएं जिस पर युवक ने कहा कि वह पत्नी से बात क्यों कराएगा। इसी बात को लेकर चारों युवकों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और धर्मेंद्र ब्लेड से उसका गला रेत दिया।

युवक जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा और गले में गुलूबंद लगाकर खून से लथपथ घर पहुंचा। उसके बाद साला लव कुश और पड़ोसी जीतेंद्र उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 साल पहले हुई थी धर्मेंद्र से दोस्ती
गंभीर रूप से घायल दीपक ने बताया है की वह धर्मेंद्र रावत निवासी सिंह निवास को लगभग 1 साल से जानता है दोनों की अच्छी दोस्ती थी।अब वह पत्नी से बात क्यों करना चाहता था यह उसे नहीं पता युवक ने बताया है की उसकी ससुराल खराई जालिम में है और 2 साल पहले कि उसकी शादी हुई है अब इस घटना के पीछे की बजे क्या है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बाइक ओर मोबाइल भी ले गए आरोपी
युवक ने बताया है कि वह खून से लथपथ हालात में अपने ग्लुबमद से गला बांधकर भागकर घर पहुँचा, आरोपियों ने उसका मोबाइल और बाइक भी छीना ली थी जो आरोपियों के पास ही है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *