खबर का असर: स्वतंत्र शिवपुरी ने वीडियों वायरल किया,पुलिस ने CAR का जुलूस निकाल दिया, मामला घोडा चौराहे पर स्टंट करती CAR का

शिवपुरी। आज फिर स्वतंत्र शिवपुरी द्धारा वायरल वीडियों का असर देखने को मिला है। बीते रोज स्वतंत्र शिवपुरी द्धारा एक वीडियों बायरल किया गया था। जिसमें एक कार पोहरी चौराहे घोडा चौक के पास रात्रि में 11 बजे स्टंट करती हुई बार बार चौराहे के चक्कर लगाती हुई दिखाई दे रही थी। जिसमें मौके पर डायल 100 भी खडी हुई दिखाई दे रही थी। इस वीडियों को सबसे पहले स्वतंत्र शिवपुरी ने वायरल किया। वीडियों वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने सीसीटीव्ही खंगाले और उक्त कार का नंबर लेकर इस कार को घर से उठाकर कोतवाली लेकर आए। जहां कार के चालाक पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

यहां बता दे​ कि शुक्रवार रात इसी कार ने शहर में उत्पात मचाया था। शहर के घोड़ा चौराहे पर कार को किसी अज्ञात ड्राइवर ने नशे में धुत्त होकर दौड़ाया था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे इस कार ने घोड़ा चौराहे पर 10 मिनट में दर्जनों चक्कर काटे थे। इसके बाद ड्राइवर कार को लेकर रफ्फूचक्कर हो गया था।

इस घटना की खास बात यह रही थी कि जिस समय कार चौराहे के चक्कर लगा रही थी इसी दौरान मौके पर डायल 100 भी तैनात थी लेकिन डायल 100 के स्टॉफ ने कार को रोकने का प्रयास नहीं किया। कार के वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने कार तलाश की तो कार शनिवार की रात मनियर टोल के पास खड़ी मिल गई। कार किसी नवीन ओझा निवासी मनियर की बताई गई थी। यातायात पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से सिटी कोतवाली थाने रखवा दिया था। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि कार मालिक नवीन ओझा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *