गैलरी हैक कर युवक के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ठगी, लोन के चक्कर में ठगी का शिकार हो गए उमेश भार्गव

शिवपुरी। इन दिनों भले से ही पुलिस लोगों को आॅनलाईन ठगी के मामलो को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। परंतु उसके बाबजूद भी ठक चोरी के नए मामले खोज लेते है। ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के कृष्णपुरम कॉलोनी से सामने आया है। जहां इन शातिर ठगों ने लोन के बहाने युवक को पहले तो 10 हजार रूपए उधार दे दिए। उसके बाद उसके नंबर पर उसी के अश्लील फोटो भेजकर उससे 26 हजार रूपए लूट लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडित उमेश भार्गव ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 923263877207 और अन्य नंबरों से कई बार फोन आए,इसमें से एक नंबर तो पाकिस्तान का है और उसका कोड 92 है । फोन करने वाले ने पीडित को झांसा किदया कि वह लोन देने बाली कंपनी से बोल रहे है। हमारी कंपनी तत्काल लोन देती है। और आपके लिए हमारे पास आकर्षक आफर है। जिसके चलते उमेश भार्गव शातिर ठगों की बातों में आ गया।
ठगों ने उसमें से उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगे। जो उमेश ने ठगों द्धारा बताए गए नंबरों पर डाल दिए। उसके बाद 12 जनवरी को उसके खाते में 10 हजार का लोन आ गया। उसके बाद ठगों ने अपना असली रूप दिखाया और उन्होंने पीडित की फोन गैलरी हैक करते हुए उसके मोबाईल से फोटो चुरा लिए। उसके बाद इन फोटों को एडिट कर अश्लील बनाकर यह बापस पीडित को ही भेज दिए। जिसमें कुछ फोटो युवतीयों के साथ अश्लील थे। इन फोटो को भेजने के बाद आरोपीयों ने कहा कि अगर इज्जत बचाना चाहते हो तो लोन के 10 हजार और व्याज के 5 हजार 500 भेज दो।
अब अपने अश्लील फोटो देखकर उमेश डर गया और उसने बदनामी के बचने के लिए ठगों द्धारा बताए गए मोबाईन लंबर पर 18 हजार 500 रूपए भेज दिए। उसके बाद फिर ठगों का फोन आया कि उसके पास पैसे नहीं आए। अगर वह बदनामी से बचना चाहते हो तो दोबारा पैसे डाल दो। उसके बाद युवक ने कहा कि उसे 7 दिन का समय चाहिए वह 7 दिन में पैसे दे पाएगा। उसके बाद आरोपीयों ने कहा कि तब तक व्याज के 7900 रूवए भेज दो। मूलधन 7 दिन बाद भेज देना। उसके बाद युवक ने 7900 रूपए भी डाल दिए।
उसके बाद युवक पर आरोपी लगातार दबाब बनाते रहे। तो युवक ने पुलिस की शरण ली। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।