मुरम के ट्रेक्टर को छोडने के एवज में तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर 30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप,पेट्रोल पंप का CCTV फुटैज आया सामने

कोलारस। बैसे तो पूरे जिले भ्रष्टाचार अंदर तक अपनी जडे जमाए बैठा है। यहा खुलेआम रिश्वत लेकर काला पीला करने में अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोडते। ऐसा ही मामला आज कोलारस से प्रकाश में आया है। जहां तहसीलदार ने एक लाल मुरम से भरे ट्रेक्टर को छोडने के एवज में ट्रेक्टर चालाक से 30 हजार रूपए बसूले है। ऐसा स्वतंत्र शिवपुरी नहीं कह रहा बल्कि ट्रेक्टर के मालिक ने यह आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर लुकवासा सरपंच हरीओम रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है।

जानकारी के अनुसार खुरई रोड पर निवासी विक्रम राजावत ने बताया कि वह शनिवार की शाम को खरई खदान से मुरम ट्रैक्टर ट्रॉली में लाया था कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार अपने साथ 5 लोगों को लेकर मेरे घर आई मुझे तहसीलदार ने अपने वाहन में बिठा लिया और मेरा ट्रैक्टर लेकर चल दिए रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया तो यह लोग मुझे पास में स्थित पेट्रोल पंप ले गए यहां से तहसीलदार ने अपने वाहन में 1000 का डीजल डलवाया 1 कैन में डीजल लेकर ट्रैक्टर में डीजल डाला।

इसके बाद तहसीलदार व उनके साथ आए कर्मचारियों ने मुझसे ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 50 हजार की मांग की बाद में 30 हजार लेने के बाद तहसीलदार ने मुझे व मेरे ट्रैक्टर को छोड़ दिया मामले में विक्रम ने पेट्रोल पंप सहित बाजार के सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं जिसमें तहसीलदार का वाहन मेरा ट्रैक्टर दोनों दिखाई दे रहे हैं पीड़ित ने घटना के बाद लुकवासा सरपंच पति व भाजपा मंत्री हरिओम रघुवंशी सहित एसडीएम कोलारस बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव से शिकायत कर तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *