सम्मेलन से शादी: दहेज में 2 लाख और बाईक नहीं दिए तो पूजा को घर से भगा दिया

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के रिजौदा गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने ससुरालजनों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित महिला ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पूजा पत्नि संतोष उर्फ मोनू जाटव उम्र 24 साल निवासी रिजौदा की शादी वर्ष 2017 में डवरा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन से हुई थी। शादी के बाद से महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। तब तक सब सही रहा उसके बाद बीते 20 जनवरी को शाम 7 बजे महिला घर पर काम कर रही थी। तभी आरोपी पति आया और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहने लगा कि उसके पिता ने शादी में उसे बाईक क्यों नही दी।
अब तू जा और अपने पिता से दहेज में दो लाख रूपए और एक बाईक लेकर आ तभी तुझे घर में घुसने देंगे। जिसपर महिला ने कहा कि मेरे पिता अगर देने बाले होते तो वह सम्मेलन से शादी क्यों करते। वह रूपए कहा से लेकर आए। इसी बात को लेकर आरोपी पति ने महिला के बाल पकडकर जमींन पर पटक कर जमकर मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताणना की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
