भौंती थाने में युवक के साथ मारपीट का मामला: महिला SI को निलंबित करने की माग को लेकर धरने पर बैठे लोग

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना में पदस्थ महिला एसआई प्रियंका पाराशर पर थाने के भीतर बंद करके एक युवक के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं और पीड़ित युवक के परिजनों ने भौती थाना के सामने आज शाम 5 बजके से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे परिजनों का कहना है कि जब तक एसआई प्रियंका पाराशर को सस्पेंड और उन पर एफआईआर नहीं करी जाती तब तक धरने से नहीं हटेंगे।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र ढला गांव की रहने वाली एक विवाहिता अपनी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी ससुराल से लापता हो गई थी। भौंती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने विवाहिता को ढूंढ निकाला था। अपनी बहन से मिलने कछौआ निवासी नरेश लोधी भौंती थाने पहुचा था। नरेश अपनी बहिन को अपने घर ले जाने की बात कर रहा था। जबकि विवाहिता जाना नहीं चाहती।
इसी दौरान वह संदिग्ध हालतों में घायल हो गया। बाद में युवक के परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें युवक घायल अवस्था में मिला। चूंकि युवक की बहिन का केस एसआई प्रियंका पाराशर पर था। यही वजह रही कि परिजनों ने भौंती थाने में पदस्थ एसआई प्रियंका पाराशर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने युवक को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसआई प्रियंका पाराशर का कहना है कि युवक के परिजनों के आरोप निराधार हैं नरेश के साथ मारपीट नहीं की गई है।