भाई की मौत के बाद अपनी ही बहु पर आ गया जेठ का दिल, रात्रि में जेठ ने बहु के साथ कर डाला RAPE , RAPIST जेठ गिरफ्तार

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के झूतरी गांव से आ रही है। जहां एक जेठ ने रिश्तों को तारतार करते हुए अपनी ही बहु को हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने अपनी ही बहु के साथ घर में ही रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत बहु ने पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने बहु की शिकायत पर आरोपी जेठ के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार झूतरी गांव की एक 30 वर्षीय महिला ने पुलिस थाना खनियांधाना में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति की मौत हो गई है। जिसके चलते वह अपने घर पर अकेली रहती है। बीते कुछ दिनों से महिला के जेठ अशोक परिहार की उसपर गंदी नजर थी। बीती रात्रि जब महिला अपने कमरे में सो रही थी तभी जेठ अशोक उसके कमरे में आ गया और महिला के साथ जबरन रेप की बारदात को अंजाम दिया।
जब महिला चिल्लाई तो आरोपी महिला को धमकी देते हुए मौके से भाग गया। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।