बेटी से मिलने ससुराल पहुंची मां: ससुराल से बेटी गायब, बेटीयां बोली मां को घर बालों ने भगा दिया है

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के खिन्नी नाके से आ रही है। जहां आज एक महिला ने ससुराल से अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालजनों ने उसकी बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की।
पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची गुना जिले की म्याना की रहने वाली ललिता आदिवासी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 5 साल पहले शिवपुरी शहर के खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले पिंटू आदिवासी के साथ हुई थी शादी के बाद उसके दो बेटियां भी पैदा हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही मेरी बेटी के साथ उसका पति पिंटू, सास, ननंद आय दिन उसके साथ मारपीट करने लगे थे। पहले भी इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी लेकिन उस समय भी कड़ी कार्यवाही नहीं हुई थी।
ललिता आदिवासी ने बताया कि मैं शिवपुरी के जिला अस्पताल में अपनी एक बहन की बहू के बच्चे को देखने पहुंची थी। बीते शाम मेरा अपनी बेटी से मिलने का मन हुआ था इसी के चलते मैं अपनी बेटी के ससुराल खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंची थी। परंतु मुझे मेरी बेटी अपनी ससुराल में नहीं मिली, बच्चियों ने बताया कि उसकी मां के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया है। बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज उसने बेटी को दस्तयाब कर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।
फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर का कहना है कि कल ललिता आदिवासी ने उसकी बेटी प्रीति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।