जिला चिकित्सालय मेें भिड गए डॉक्टर और टेक्नीशियन: विवाद का VIDEO बायरल,एक दूसरे पर मढे आरोप

शिवपुरी। हमेशा से विवादों में घिरे रहने बाले जिला चिकित्सालय में आज अस्पताल में ही डॉक्टर और टेक्नीशियन के बीच विवाद का एक वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस वीडियों में डॉक्टर और एक्नीशियन एक दूसरे को जमकर लताडते हुए नजर आ रहे है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।
जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले एक एमएलसी केस में महिला के साथ हुई मारपीट का एक्स-रे कराया जाना था। इसके लिए डॉक्टर नवल अग्रवाल ने एक्स-रे डिपार्टमेंट को एक्स-रे करने के लिए लिखा था। 3 दिन से पीड़ित महिला एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही थी। आज महिला ने डॉक्टर नवल अग्रवाल से 3 दिन गुजर जाने के बाद एक्स-रे न होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद डॉक्टर नवल अग्रवाल एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल धाकड़ के पास पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। डॉक्टर नवल अग्रवाल ने जब एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल धाकड़ से कहा कि मैंने हर चीज लिखित में दी है इसके बावजूद आपने कोई भी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया है। दोनों एक-दूसरे को अपना काम बताते नजर आए।
डॉक्टर नवल अग्रवाल ने जब लिखित में देने की बोला तो टेक्नीशियन ने मुझे कुछ भी न सिखाने की बात बोल दी। जब डॉक्टर ने चुटकी बजाकर कहा सुन लो मिस्टर तो टेक्नीशियन ने डॉक्टर से कहा कि मेरे तरफ हाथ न करो, नहीं तो में यही पर खेल कर दूंगा। जिससे करनी हो उससे शिकायत कर दें। दोनों के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके चोधरी का कहना है मरीज का एक्स रे होना था। एक्स रे करने वाले टेक्नीशियन के द्वारा मरीज को फोन पर भी संपर्क किया गया था लेकिन वह नहीं आया लेकिन इसकी शिकायत मरीज ने डॉक्टर से दर्ज करा दी थी। दोनों के बीच हुई मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते दोनों के बीच हल्की बहस हो गई थी। मामला पूरी तरीके से शांत हो चुका है।
वीडियों खबर यहां देखें