SDM ने अवैध कॉलोनाईजर के मामले में सतेन्द्र सेंगर और योगेश अग्रवाल पर FIR दर्ज कराने के आदेश जारी किए

शिवपुरी। आज शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने शिवपुरी शहर में अवैध कॉलोनाईजर के मामले में दो भू माफियाओं पर एफआईआर के आदेश जारी किए है। बीते दो दिन पहले एडीएम कार्यालय से भी पांच भू माफियाओं पर कार्यवाही के लिए आदेश जारी किए है। हांलाकि अभी मामला किसी भी कॉलोनाईजर पर नहीं हो पाया है। परंतु इस तरह के आदेश सामने आने के बाद भू माफियाओं में हडकंप मच गया है।

शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा प्रकरण क्रमांक 178/2021-22/ब-121 में अवैध कॉलोनाइजर सतेन्द्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह सेंगर निवासी सितोले साहब की कोठी के पास शिवपुरी पर ग्राम नौहंरीकला में भूमि सर्वे क्रमांक 427/1 रकवा 2.534 हेक्टेयर में से रकबा 1.000 हेक्टेयर पर एवं प्रकरण क्रमांक 484/2020-21/ब-121 में अवैध कालोनाइजर योगेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी पुराना बस स्टेेण्ड शिवपुरी पर ग्राम सिंह निवास में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 2598/2/मिन-4 रकवा 0.460 हेक्टेयर में से हिस्सा 740/920 पर अवैध कॉलोनी निर्माण किए जाने से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *