रास्ते को लेकर विवाद: चचेरे भाईयों ने अपने भाई लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी,4 पर हत्या का मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के दीघोदी गांव से आ रही है। जहां एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश जाटव मौहल्ले में रोड पर मिली थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दीघौदी गांव में मंगल सिंह पुत्र कैलाश धाकड उम्र 44 साल निवासी दीघौदी का गांव में ही सुखदेव से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा थां बीते रोज मृतक मंगल सिंह धाकड अपने पिता कैलाश धाकड के साथ जाटव मौहल्ले में बैठे हुए थे। तभी रास्ते के पुराने विबाद को लेकर आरोपी सुखदेव,राजबीर और मुकेश सभी धाकड और एक अन्य के साथ मिलकर पिता पुत्र पर लाठियों से हमला बोल दिया।

जिसके चलते पिता कैलाश अपने बेटे को आरोपीयो के बीच छोडकर अपने घर मदद के लिए दौडकर गया। जब वह लौटकर आए तो युवक की लाश जाटव मौहल्ले में रोड पर पडी हुई थी। बताया गया है कि आरोपी मृतक के चाचा के बेटे है। जिनका रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।