पत्नि मायके गई,रात में लूडो खेलकर कमरे में गए 25 साल के सोनू ने लगा ली फांसी मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां जेल कॉलोनी में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों को उस समय मिल सकी जब मां बुल्लउआ कर लौटी थी। गेट तोडकर परिजन घर के अंदर घुसे परंतु तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जेल कॉलोनी की रहने वाली गुड्डी प्रजापति बीती रात पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना खाने गई हुई थी। जब वह रात के 11 बजे घर वापिस आई तो वह किसी काम से अपने बेटे सोनू प्रजापति के कमरे पर पहुची। गुड्डी ने कमरे का गेट खटखटाया तो सोनू ने दरवाजा नहीं खोला और न ही कुछ बोला, गुड्डी ने खिड़की से झांक कर देखा तो गुड्डी की चींख निकल गई। उसका बेटा फांसी के फंदे पर टंगा हुआ था। मां की चींख सुन कर सोनू का छोटा भाई सतीश प्रजापति और उसका भांजा सचिन सोनू के कमरे पर पहुचे। दोनों ने मिलकर दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे पर लटके सोनू को नीचे उतारा और कोलारस के सरकारी अस्पताल ले पहुचे जहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
जनपद अध्यक्ष के फार्म पर ईंट बनाने में करता था मजदूरी
बताया गया है कि उक्त युवक ईंट बनाने में मजदूरी करता था। वह जनपद अध्यक्ष भारत सिंह चौहान के फार्म पर ईंट भट्टे पर काम करता था। कल वह मजदूरी पर नहीं गया और पूरे दिन घर पर ही रहा। बताया जा रहा है कि शाम को वह अपने घर के बाहर मित्रों के साथ लूडो खेलता रहा और उसके बाद वह उठकर कमरे में चला गया और फांसी लगा ली।
संक्राति पर पत्नि को मायके छोडकर आया था
मृतक सोनू की शादी हो चुकी है सोनू के एक बच्चा भी है। सोनू की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई हुई थी। इसके बाद सोनू अपनी पत्नी को अपनी ससुराल शिवपुरी को वापिस घर न लाते हुए पत्नी की बड़ी बहिन के यहां छोड़ आया था। बीती रात सोनू अपने कमरे में अकेला ही था। सोनू ने बीती रात 10-11 बजे के बीच छत में लगे पंखे के कुंदे में तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पत्नी और परिजन के वयानों दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।