बैराड़ में भव्य कलश यात्रा के साथ श्याम महोत्सव का हुआ शुभारंभ, खाटू श्याम मंदिर की हो रही है प्राण प्रतिष्ठा

बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के ठाकुर बाबा मंदिर पर श्याम भक्त मंडल द्वारा नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा और श्याम कथा के शुभारंभ पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य पंडित केदार लाल शास्त्री एवं श्याम कथा वाचक आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा जयपुर वालों के सानिध्य में प्रसिद्ध भदेरा माता मंदिर से 451 कलशों के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर मुख्य बाजार से होकर ठाकुर बाबा मंदिर परिसर जाकर संपन्न हुई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ों श्रद्धालुओं बाबा श्याम के भजनों के साथ बाबा श्याम की भक्ति में सरोबर नजर आए।कलश यात्रा ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंची जहां पर सभी कलश धारी महिलाओं और कन्याओं का स्वागत सत्कार प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था खाटू श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा की गई।मंदिर परिसर में दोपहर में संगीत मय श्री श्याम कथा का आयोजन कथावाचक जयपुर निवासी आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा बृजवासी द्वारा प्रथम दिवस में श्रोताओं को श्याम कथा के प्रारंभ में भक्ति के प्रकार बताते की गई।

श्याम भक्त मंडल ने बताया कि कलश यात्रा के साथ 3 दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ किया गया है।श्याम महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।