तीन साल पहले करंट ने पिता की जान ली,अब 25 साल के बेटे की भी करंट से मौत- KARERA NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव से आ रही है। जहां तीन साल पहले एक युवक के पिता की जान करंट ने छीन ली थी। अब उसी करंट की चपेट में 25 साल का बेटा आ गया। जिससे बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव का निवासी रवि पुत्र नोनेराम कुशवाह निवासी मंगलपुरा रोड बंधिया की डीपी के पास बिजली के खंबे पर तार डालने गया था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि रवि के पिता नोनेराम कुशवाह की भी तीन साल पहले करंट से ही दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया गया है कि रवि परिवार का इकलौॅता सहारा था।
Advertisement