चार दिन पहले आया था युवक शिवपुरी महाकाल होटल के कमरे में मिला युवक का शव।

शिवपुरी : शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के सामने महाकाल होटल के कमरे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि युवक की मौत का मामला तब सामने आया जब चेक आउट के दौरान युवक को बुलाया गया लेकिन युवक बाहर नहीं आया तो होटल वालों ने अंदर गेट खोलकर देखा तो युवक की लाश पलंग पर पड़ी हुई मिली जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार पीयूष पेंडलबार पुत्र के पी पेंडलबार उम्र 36 साल निवासी बाबा तालाब सतना 4 दिन पहले शिवपुरी मजदूरी करने आया था और 4 दिन से महाकाल होटल में रुका हुआ था रात को खाना खाने के बाद जब युवक सोया तो सुबह चेक आउट के दौरान युवक को बुलाया गया तो युवक नहीं आया जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने युवक के कमरे में जाकर देखा तो युवक की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई। उसके बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *