15 साल की नाबालिग को सरसों के खेत में ले गया आरोपी और……………

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ठगौसा गांव से आ रही है। जहां एक आरोपी ने एक 15 साल की किशोरी के साथ सरसों के खेत में गंदी हरकत कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने मासूम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ठगौसा में एक 15 साल की किशोरी अपनी बुआ के साथ टमाटर तोड रही थी। तभी आरोपी राजाराम कुशवाह आया और उससे कहने लगा कि चल तुझे सरसों के खेत में कुछ दिखाकर लाता हूं। जिसके चलते किशोरी राजाराम के साथ सरसों के खेत में चली गई। वहां जाकर आरोपी ने सरसों के खेत में किशोरी को पीछे से पकड लिया और उसके साथ रेप का प्रयास किया। किशोरी चिल्लाई तो उसकी बुआ दोडकर आई।

जिसके चलते आरोपी ने बुआ और किशोरी को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह पिता से बटाई की जमींन छुडा लेगा। इस मामले की सूचना पीडिता ने अपने परिजनों को दी। परिजन​ किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडछाछ सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *