प्लॉट को लेकर दो भाईयों में हिंसक झडप: एक ने गाडी चकनाचूर कर दी,FIR के बाद भी फिर भिड गए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां प्लॉट के विबाद को लेकर दो भाईयों में हिंसक झडप हो गई। यह विबाद इतना बढ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई की कार को तोड डाला। इस मामले की शिकायत एक भाई ने कोतवाली में करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद जैसे ही घर पहुंचा फिर दोनों में जमकर विबाद हो गया।
जानकारी के अनुसार शिशुपाल यादव के बेटे अंकित यादव ने बताया कि वे तुलसी नगर में रहते हैं, जबकि विवादित प्लॉट द्वारिकापुरी में है। पिछले छह महीने से प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। अंकित के अनुसार, शनिवार दोपहर राजपाल और अनुराज हथियार लेकर आए। उन्होंने गाली-गलौज की और उनकी कार के सभी शीशे तोड़ दिए।
इस घटना के तुरंत बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद देर रात आरोपियों ने फिर हमला कर दिया। इस हमले में अंकित यादव, उनके पिता शिशुपाल यादव और उनकी मां घायल हो गए।