प्लॉट को लेकर विवाद: प्लॉट पर बैठे मंगल सिंह और बीरू रावत को जमकर पीटा, ग्वालियर रैफर

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे से आ रही है। जहां प्लॉट की रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए बैराड स्वास्थ्य केन्द्र से शिवपुरी और शिवपुरी से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। इस मामले में एक पक्ष की और से मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज हो गया है। जबकि दूसरे पक्ष से फरियादी के ग्वालियर में बयानों के बाद कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 गुड्डी रजक के मकान के पीछे आदिल शीवानी का प्लॉट है इस प्लॉट पर आरोपी बीरू रावत और मंगल सिंह रावत इस प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहा था। तभी वहां प्लॉट का मालिक आदिल शीबानी अपने साथी सुधीर कोडे के साथ मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जहां आरोपीयों ने आदिल की गाडी पर पत्थर पटक दिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर मंगल सिंह रावत के साथ मारपीट कर दी।

इस हादसे में घायल मंगल सिंह को उपचार के लिए बैराड अस्पताल से शिवपुरी और शिवपुरी से ग्वालियर रैफर कर दिया है। इस मामले की शिकायत करने आदिल थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने आदिल की रिपोर्ट पर आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में दूसरे पक्ष की और से युवक के ग्वालियर में बयानों के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *