FACEBOOK पर 11 वीं की छात्रा का फोटो डालकर लिखा कि यह मेरी रखैल है, कोचिंग से भगाकर ले गया आरोपी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने बीते 2 जनवरी से गायब अपनी बेटी को बापस लाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से की है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपी कोचिंग के बाहर से ही ले गए है। उसके बाद पुलिस इस आरोपी को नहीं खोज रही है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए भौंती थाना क्षेत्र के तिघारी गांव से आई एक महिला ने बताया है उनकी 16 साल की बेटी 11 बीं क्लास में पढाई कर रही है। बीते 2 जनवरी को वह दोपहर 2 बजे अपने घर से कोचिंग की कहकर निकली। परंतु बापस नहीं लौटी। जब पता किया तो उसकी साईकिल कोचिंग के बाहर खडी थी। उसके बाद परिजनों ने पता किया तो सामने आया कि उक्त युवती को गांव का आरोपी अरूण लोधी पुत्र दयाराम लोधी भगाकर ले गया है।

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया है। परंतु पुलिस उक्त आरोपी को खोज नहीं पा रही है। पीडिता ने बताया है कि इससे पहले भी अक्टूबर में आरोपी एक फर्जी फैसबुक आईडी सुनीता सुनीता के नाम से बनाकर युवती के साथ अपना फोटो और माता पिता का फोटो अपलोड कर इस आईडी पर यह लिखकर पोस्ट कर चुका था कि यह युवती उसकी रखैल है। इस मामले की शिकायत वह सायबर सेल में कर चुके है। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस मामले में पीडिता की मां ने पुलिस अधीक्षक से बेटी बापस दिलाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *