मंत्री राठखेडा के नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे में धुत्त मंत्री के समधी पहुंचे,नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे में गाली गलौच, VIDEO वायरल

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज स्मैक के नशे को लेकर शहर के प्रबुद्ध लो​ग और भाजपा ने नेताओें ने स्मैक को लेकर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा भी वहां मौजूद थे। तभी वहां राठखेडा के समधी जगदीश धाकड गौवरा भी जा पहुंचे और नशे में धुत्त वहां गालीगलौच करने लगे। मंत्री के समधी का यह रूप देखकर हर कोई चौक​ गया।

दरअसल बैराड में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से जगदीश गोबरा को गोविंद शर्मा ने हरा दिया था। तभी से लेकर यह यहां जाति विशेष को लेकर आक्रोशित रूप में नजर आते रहे है। आज नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री के सामने ही उसने समधी का यह रूप नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसका वीडियोें शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

दरअसल भाजपा नेता रामबाबू मंगल,राजकुमार शर्मा, कमलेश तिवारी सहित राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा थाने में पहुंचकर नशा मुक्ति के कार्यक्रम में स्मैक को लेकर संबोधन कर रहे थे। तभी वहां राठखेडा के रिश्तेदार जगदीश धाकड गोवरा जा पहुंचे और वहां लोगों को देखकर गालीगलौच करने लगे। यह रूप पुलिस भी खडी होकर देखते रही। परंतु मंत्री के समधी होने के चलते किसी ने इन्हें कुछ नहीं कहा। अब देखना यह है कि इस मामले में मंत्री जी अब क्या प्रतिक्रिया देते है।

देखें वायरल वीडियों

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *