सहाब! उधारी के पांच हजार रूपए के लिए मुझे और मेरी पत्नि को दोनों भाईयों ने जमकर पीटा

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास ग्राम बारागढ तहसील करैरा जिला शिवपुरी ने आवेदन देते हुए बताया है कि वह गरीब मजदूर है। उसने अपने भाई से 5 हजार रूपए उधार लिए थे। यह पैसे जब वह नहीं दे पाया तो उसके और उसकी पत्नि के साथ भाई और भतीजे ने जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने जब वह थाने जा रहे थे तो दोनों ने युवक को धमकाया कि थाने गए तो तेरे हाथ पैर तोड देंगे।

जानकारी के अनुसार देशराज अहिरवार निवासी ग्राम बारागढ़ तह करैरा जिला शिवपुरी ने बताया है कि वह एक गरीब मजदूर व्यक्ति है। उसने अपने भाई हरिकिशन एवं भतीजे अंकेश जाटव को मेरे द्वारा पैसे दिये थे उनको मांगे जाने पर मेरी पत्नि की गंभीर रूप से मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने जब वह थाने जा रहा था तो आरोपीयों ने उसे धमकाया कि अगर थाने गया तो तेरे हाथ पैर तोड देंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *