SSP राजेश सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर यातायात रथ को किया रवाना, शहर में यह रथ यातायात के लिए करेगा जागरूक

शिवपुरी। यातायात जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के मुख्य चौराहों पर जाकर लोगों को यातायात के बारे में जागरूक करेगा।

इसके साथ ही यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा हैप्पी डेज स्कूल एवं सेंट चार्ल्स स्कूल में जाकर बस चालको एवं परिचालकों से चर्चा की। उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बसों के दस्तावेज एवं बसों का निरीक्षण भी किया। खास बात यह रही की शिवपुरी में पहली बार किसी स्कूल ने स्कूली बसों पर महिला परिचालकों को नियुक्त किया है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बस में जिसमें बच्चियां हैं उसमें महिला टीचर या महिला परिचालक का होना अनिवार्य है इसी को ध्यान में रखते हुए हैप्पी डेज स्कूल ने अपनी बसों में महिला परिचालकों की नियुक्ति की है यह बच्चियों की सुरक्षा के हिसाब से बहुत ही सराहनीय कदम है। शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी स्कूलों से इस संबंध में चर्चा कर महिला परिचालकों की नियुक्ति करने हेतु बातचीत करेंगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *