अटामानपुर में पुरानी रोड पर फिर से मिट्टी डालकर पैमेंट निकालने की तैयारी में है सरपंच और सचिव,पुरानी तलैया पर बना दिया नया डांग पॉइंट

कोलारस। खबर जिले के कोलारस जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अटामानपुर से आ रही है। जहां सरपंच और सचिव की मिली भगत से शासन को चूना लगाने की तैयारी की जा रही है। यहां सरपंच और सचिव ने मिलकर गांव की एक पुरानी रोड पर फिर से मिट्टी डालकर इसे नए सिरे से बताकर पैमेंट निकलाने की तैयारी है। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यह सरपंच और सचिव शासन को चूना लगा चुके है।
जानकारी के अनुसार अटामानपुर में सरपंच शिवकली जाटव पत्नि महाराज सिंह जाटव सचिव राहुल शुक्ला के साथ मिलकर कमरजीत सरदार के मकान से गुरूद्धारे तक पुरानी मुरम की रोड डली हुई है। इस रोड पर अब सरपंच और सचिव मिलकर फिर से मिट्टी डालकर पैसा हडकने की जुगत में है। बताया गया है कि इस रोड का न तो ठहराव है और न ही प्रस्ताव बिना ठहराब प्रस्ताव के इस रोड को डालने की तैयारी की जा रही है।
इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस किसी भी रोड को निर्माण करने से पहले विभाग द्धारा रोड की जीओटेग कराई जाती है। परंतु इस रोड में सभी नियमों को ठेंगा दिखाकर इस रोड का डाला जा रहा है। ऐसा नही है कि यह पहला मामला है इससे पहले भी इस पंचायत में कई काले कारनामे कर चुके है।
हद तो तब हो गई जब इस पंचायत में सरपंच और सचिव ने टौरियाखेडा गांव में एक पहले से बनी तलैया पर डाक पॉईंट को फिर से खुदवा दिया है। जिसके चलते पहले से बने इस डाक पॉईंट का पैसा निकालकर इसे हडपा जा सके। अब सबाल यह है कि अधिकारीयों की मिली भगत से बिना जीओ टैग के इसका पैमेंट निकालने की तैयारी चल रही है।
इसके साथ ही इसी पंचायत में अटमानपुर में खेल मैदान के पास में पुरानी तलैया में ही डैक पॉइंट के नाम से खुदाई कराकर इसका पैसा निकालने की तैयारी है। यहां जिम्मेदार कर रहे है। स्वतंत्र शिवपुरी यह बात हवा में नहीं कर रहा है बल्कि स्वतंत्र शिवपुरी के पास इस स्तल के जीओ टैग विथ लोकेशन फोटों और वीडियों उपलब्ध है। जिसमें स्पष्ठ समझ आ जाएगा कि यह काला पीला किस हद तक कर रहे है।
