कोलारस फोरेस्ट रेंज OFFICE के गोदाम में चौकीदार की लटकी मिली लाश, परिजनों का जमकर हंगामा

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज फोरेस्ट विभाग की रेंज आफिस के गोदाम में विभाग के ही एक चौकीदार की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। इस मामले की सूचना पर ​परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। और परिजन हंगामा कर रहे है।

जानकारी के अनुसार मुकेश राजावत उम्र 46 साल निवासी जगतपुर कोलारस फोरेस्ट विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ है। आज अज्ञात कारणों के चलते उसने फोरेस्ट के गौदाम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इस मामले को लेकर परिजनों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया है। बताया यह भी जा रहा है कि उक्त चौकीदार शराब पीने का आदि था अब उसने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ठ होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *