कलेक्टर बंगले के रिटायर्ड माली ने मकान बनाने लिया 3 लाख का कर्जा, ATM बदलकर पार कर दिए कर्जे के 2 लाख 15 हजार

शिवपुरी। बीते रोज एक अधैड युवक ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से एटीएम बदलकर कर्जे के 2 लाख 15 हजार रूपए गायब होने की गुहार लगाई है। पीडित अवैध युवक ने बताया है कि यह घटना लगभग 3 माह पहले की है। परंतु अभी तक पुलिस बैंक के सीसीटीव्ही भी नहीं निकाल पाई है।

पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए अधैड खच्चूराम कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 63 साल निवासी फतेहपुर रोड वर्मा कॉलोनी शिवपुरी ने बताया है कि वह कलेक्टर बंगले पर माली का काम करते थे। पिछले साल वह रिटायर्ड हो गए। रिटायर्ड के बाद उन्होंने एसबीआई बैंक से मकान बनाने के लिए 3 लाख रूपए का लोन लिया था। इस लोन के साथ साथ उनके खाते से 18 हजार रूपए बीमा के काट लिए। जिसके चलते उनके खाते में 2 लाख 82 हजार रूपए बचे। उसके बाद पीडित ने इन पैसों में से कुछ पैसे का बिल्डिंग मटैरियल मंगा लिया और खाते में 2 लाख 15 हजार रूपए बचे थे।

जिसके चलते बीते 25 अक्टूबर को पीडित एसबीआई के एटीएम एमएम चौराहे से पैसे निकालने गया। जहां किसी अज्ञात युवक ने अधैड माली से पैसे निकालने में मदद के नाम से एटीएम कार्ड ले लिया और कार्ड बदलकर वह वहां से चला गया। जब उसके पैसे नहीं निकले तो वह परेशान होने लगा और बापस अपने घर चला गया। तभी 25 अक्टूबर को उसके मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 50 ​हजार की राशि निकाली गई है। कुछ देर बाद फिर मैसेज आया कि उसके खाते से 70 हजार रूपए ट्रांसफर किए है।

पीडित ने बताया है कि वह कुछ समझ पाता इससे पहले उसके खाते से पूरे 2 लाख 15 हजार रूपए अज्ञात ठग ने निकाल लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस महज 3 माह बीत जाने के बाद आज दिनांक तक एटीएम में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज तक नहीं निकाल सकी है। जब पीडित ने बैंक में भी संपर्क किया और उनसे पूछा कि बिना ओटीपी के उनके खाते से ट्रांजेक्शन कैसे हो गया तो वह कुछ भी नहीं बता रहे है। वह सिर्फ जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *