बाह रे जिम्मेदारो: तीन साल पहले सबा तीन लाख का गरीबों का राशन डकार गया सेल्समैन,अधिकारी अभी भी पत्राचार कर रहे है,FIR तक नहीं करा पाए

शिवपुरी। जिले में भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है। यहां अधिकारी कर्मचारीयों की मिली भगत से शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोडते। अगर कोई शिकायत सामने आ जाती है तो फिर अधिकारीयों की बल्ले बल्ले होना शुरू हो जाती है।
अधिकारी इस शिकायत को निपटाने के एवज में कर्मचारीयों से खुली बसूली करते है। जिसके चलते शिकायत तो दब जाती है। परंतु यहां गरीबों के हक को जिम्मेदार पूरी तरह से डकार जाते है। एक ऐसा ही मामला जिले के कोलारस के बदरवास से सामने आया है। जहां बीते 3 साल पहले एक पीडीएस माफिया ने गरीबों के हक का 3 लाख 19 हजार रूपए का राशन डकार लिया था। अब भ्रष्टाचार की बनगी देखिए कि तीन साल पहले सावित हो चुके इस 3 लाख 19 हजार रूपए के गवन के मामले में आज भी पत्राचार चल रहा है। परंतु इसपर से बसूली करने की जहमत प्रशासन नहीं उठा पा रहा है। आज तक प्रशासन इस पर एफआईआर भी दर्ज नहीं करा पाया है।
बीते रोज इस मालमे का खुलासा एक शासकीय पत्र के जरिए निकलकर सामने आया।दरअसल 14 जनवरी 2021 को एसडीओ खाद विभाग के कार्यालय और 8 जनवरी 2021 को कोलारस एसडीएम कार्यालय से बदरवास तहसीलदार के नाम पत्र जारी हुए थे। पत्र में बदरवास जनपद की बड़ोखरा गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 506010 के तत्कालीन सेल्समैन केशव यादव से राशन न वितरण करने के कारण से तीन लाख सात हजार तीन सो 29 हजार रुपए की वसूलने के उल्लेख किया गया था।
इस मामले में दो साल बीत जाने के बाद भी जब बदरवास तहसीलदार के द्वारा बड़ोखरा राशन की दुकान के तत्कालीन सेल्समैन केशव यादव से राशि नहीं वसूली गई। इसी संदर्भ में कोलारस एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव ने बदरवास तहसीलदार को एक पत्र लिखकर तलब किया है पत्र में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा उक्त जारी आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। उक्त सेल्समैन पर तत्काल वसूली कर एसडीएम कार्यालय में अवगत कराएं। बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है एसडीएम कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है। उक्त सेल्समैन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
गरीबों के राशन डकारने वाले सेल्समैन केशव यादव पर उस समय मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। इसी के चलते वर्ष दर वर्ष गुजरते गए। एसडीएम ब्रज बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2019 का मामला है तभी से कार्यवाही के लिए पत्राचार किए जा रहा है। राशन का गोलमाल करने वाले सेल्समैन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन इस पीडीएस माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाता है या फिर यह पत्र बस ऐसे ही आॅफिस आॅफिस खेलता रहेगा।