शादी से पहले से चल रहा था BF के साथ अपेयर, COLLAGE पेपर देने गई तो पति ने BF के साथ देख लिया, BF पर RAPE की FIR

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां एक कॉलेज की छात्रा ने अपने बीएफ के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाने में अपने पति के साथ पहुंची एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी कुछ दिन पहले ही हुई है और वह पिछोर कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। छात्रा ने बताया है कि शादी से पहले से उसका विपिन शर्मा निवासी भरतपुर हाल निवासी पिछोर के साथ अपेयर चल रहा था। जिसके चलते दोनों रिलेशन में थे। बताया गया है आरोपी ओर युवती एक ही गांव के है,जिसके चलते उनका प्रेम प्रसंग पुराने समय से चल रहा था।
बताया गया है कि इस दौरान आरोपी युवती को अपने पिछोर स्थिति मकान पर ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया। उसके बाद वह बीते दिनों अपने पति के साथ कॉलेज में पेपर देने आई थी। जहां आरोपी विपिन मिल गया जो उसका पीछा करने लगा। जिसके चलते छात्रा ने विपिन की पूरी बात अपने पति को बताई।
जिसके चलते पति ने जब विपिन से पीछा नहीं करने की कहा तो वह पति के साथ ही गालीगलौच करने पर उतारू हो गया। उसके बाद पति अपनी पत्नि को लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।