सहाब! मेरे मैन रोड के प्लॉट पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे है, धमकी दे रहे है

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में बैराड से आए एक युवक ने कलेक्टर से अपने प्लॉट पर कब्जा करने और मारपीट की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

कलेक्टर को आवेदन देते हुए पीडित हरिओम सोनी पुत्र मुन्नालाल सोनी निवासी भदेरा ने बताया है कि उसका उसके स्वामित्व की जमींन सर्वे नंबर 205 रकवा 0 02 हैक्टेयर ग्राम भदैरा में मैनरोड पर स्थिति है। इस भूमि पर मोहनलाल,अमरसिंह पुत्र खेरू कुशवाह,राजाराम पुत्र रामजीलाल कुशवाह,बुद्धू पुत्र खच्चू कुशवाह निवासी ग्राम भदेरा द्धारा जबरन कब्जा कर लिया है। और इस जमींन पर मकान का निर्माण कर रहे है।

पीडित ने बताया है कि इस संबंध में जब उनसे जबरन कब्जा करने का विरोध किया तो वह लडाई झगडे पर आमदा हो गए। और युवक को गंदी गंदी गालियां देने लगे। और जबरन उसके प्लॉट पर कब्जा कर मकान बना रहे है। ​इस मामले की शिकायत पीडित ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने इस मामले में बैराड तहसीलदार को यह आवेदन फोरवर्ड करते हुए कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *