सहाब! मेरे बेटे का पडौस की लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लाखों रूपए के गिफ्ट ले चुकी थी लडकी, फिर सुसाईड कर लिया

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में करैरा से आए एक युवक अपने अपने लडके की मौत के लिए पडौस में रहने बाली एक युवती और उससे परिवार जनों को दोषी ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है। युवक के पिता का आरोप है कि आरोपीयों ने साजिश के चलते उसके बेटे की हत्या की है। इस मामले में पुलिस भी अभी कार्यवाही नहीं कर रही।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए सलीम खान पुत्र बाबू खान निवासी वार्ड क्रमांक 4 चांद दरवाजा करैरा ने बताया है कि उसके 22 साल के बेटे समीर खान ने पडौस में रहने बाली एक युवती से त्रस्त होकर जहर खाकर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली है। पिता ने बताया है कि उसके बेटे समीर खान का पास में ही निवासरत युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसके भाई लक्ष्य,पिता सचेत,चाचा स्वतंत्र कोठारी उसे लगातार प्रताणित कर रहे थे।

पिता ने बताया है कि यह लडकी उसे लगातार 2 साल से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर मंहगे महगें गिफ्ट मांगती रहती थी। जिसके चलते उसका बेटा दो साल में लाखों रूपए की गिफ्ट उसे दे चुका था। और यह लडकी उसे ​इस्तेमाल कर रही थी। बीते कुछ दिनों से उसके परिवार बाले उसके बेटे पर दबाब बना रहे थे। जिसके चलते उसने जहर खा लिया।

पिता ने आरोप लगाते हुए बताया है यह जहर उसे राजेन्द्र कुमार जैन उर्फ राजेन्द्र टकला ने उपलब्ध कराया था। जिसका युवक मृत्यु से पूर्व भी बयान दे चुका है। परंतु आज दिनांक तक पुलिस ने किसी पर भी कार्यवाही नहीं की है। पुलिस अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कहकर उसे टालती रहती है।

पुलिस अधीक्षक को पिता ने युवती से वाट्सएप की चेट और बाट्सएप पर अंगूठी गिफ्ट करने से लेकर वीडियों कॉल की प्रति भी उपलब्ध कराते हुए बताया है कि मरने से पहले भी युवक ने लास्ट बात इसी लडकी से की है। परंतु उसके बाबजूद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *