अपने रिश्तेदार से उधार डेढ लाख लेकर आ रहा था युवक,रास्ते में दो आरोपीयों ने लूट लिया,पुलिस भी नहीं सुन रही

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने दो लोगों पर डेढ लाख रूपए लूटने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत युवक पुलिस थाना अमोला में भी कर चुका है। परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके चलते अब युवक ने पुलिस अधीक्षक से मामले में एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए पीडित युवक ओम प्रकाश पुत्र शिवदयाल जाटव निवासी मामौनीकलां ने बताया है कि वह पिछोर से अपने रिश्तेदार से डेढ लाख उधार रूपये लेकर अपने ग्राम मामौनीकलां तहसील करैरा जिला शिवपुरी आ रहा था। तभी एक दुकान से सामान लिया वहां से दो लोग जिनके नाम प्रतिपाल लोधी निवासी ग्राम बरौदी, व इसके एक साथ को पहचान नही पाया इन्होंने माता मंदिर के पास रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए डेढ लाख रूपए लूट लिए।
पीडित ने आवेदन देते हुए बताया है कि बीते 5 जनवरी को शाम 8: 15 बजे वह अपने रिश्तेदार के घर से डेढ लाख रूपए उधार लेकर बस से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में दोनों आरोपीयों ने उसके साथ लूटपाट करते हुए डेढ लाख रूपए छिना लिए। उसके बाद पीडित युवक ने घटना स्थल से ही पुलिस की डायल 100 को कॉल लिया। उसके बाद डायल 100 आई और युवक को थाने में शिकायत दर्ज कराने की कहा।
जिसके चलते पीडित थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे सादा कागज पर आवेदन लेकर चलता कर दिया। पीडित ने बताया है कि उसने एक आरोपी को तो तत्काल पहचान लिया था। वह प्रतिपाल लोधी था। जबकि दूसरा युवक जिसकी आवाज से लग रहा था कि वह माखन लोधी है। परंतु पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।