SSP के पास पहुंचा प्रेमी जोडा, बोला हम दोनोंं बालिग है हमने शादी कर ली है, हमें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे एक प्रेमी जोडे ने पुलिस अधीक्षक से शादी करने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल देहात थाना प्रभारी को इनकी सुरक्षा के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार आज एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पुरानी शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र से पहुंचे प्रेमी जोडे ने आवेदन देते हुए कहा कि वह दोनों पूर्वत बालिग है वह अपना अच्छा बुरा सोचने में सक्षम है। दोनों मुस्लिम समुदाय से आते है और दोनों ने मुस्लिम रीतिरिवाज से शादी कर ली है।

युवक फेहजान और उसकी प्रेमिका ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह शादी कर यहां रहना चाहते है। परंतु उन्हें आपस में एक दूसरे के परिवार से खतरा है। जिसके चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने दोनोे को सुरक्षा की जानकारी देहात थाने को दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *