फोरेस्ट विभाग की टीम ने गस्त के दौरान अवैध उत्खनन करती दो टर्बो की जप्त

खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना से है जहां पर खनियाधाना सब रेंज के अंतर्गत आने वाली मिर्च की झुरखी खदान से पत्थर का अबैध उत्खनन किया जा रहा था। इस मामले की सूचना खनियाधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया को बराबर मिल रही थी। इसी सूचना को देखते हुए रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान मिर्च की झुरखी खदान अवैध उत्खनन करते 2 टर्बो जिसमे पत्थर पटिया भरे हुये थे।
जिसको रोका गया तो दोनों टर्बो को मौके पर छोड़ कर बाहन लेकर अबैध उत्खनन करता फरार हो गए जिन दोनों टर्बो पत्थर से भरी जप्त कर खनियांधाना सब रेंज में लाकर रखा गया है जिस पर वन अपराध प्रकरण न.984/07 ब 983/08 कायम किया गया।
यह कार्यवाही बहुत दिनों के बाद सब रेंज खनियाधाना की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। इस कार्यवाही में रविशंकर पटैरिया डिप्टी रेंजर खनियाधाना के साथ रुद्र पुरोहित (वन रक्षक ),अवदेश सिंह ,राघवेंद्र रावत, प्रशांत दांगी , जीतेन्द्र रावत वन रक्षक की एहम भूमिका रही।