महिला बोली मेरे 3 साल के बेटी के बेटे का अपहरण कर ले गया है, पुलिस बोली तीन साल से उसकी पत्नि बनकर रही है महिला

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने 3 साल के अपनी बेटी के बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में महिला ने एक युवक पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि उक्त युवक जो बच्चे को लेकर गया है महिला उसके ​साथ 3 साल तक रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार राजकुमारी आदिवासी पत्नि कमल आदिवासी निवासी बामौरकलां थाना रन्नौद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 27 दिसम्बर को आरोपी रघुवीर गुर्जर निवासी ग्राम पुरा ​थाना मनिया जिला धौलपुर अपने साथ देहतदा ​चौराहे से उसकी बेटी दुर्गा के 3 साल के बेटे को अपने साथ ट्रक में रखकर ले गया।

पीडिता ने बताया है कि उक्त आरोपी से संपर्क करने का प्रयास भी किया। परंतु वह बच्चा देने तैयार नहीं है। इस मामले में पीडिता ने सीएम हेल्पलाईन भी लगाई है। जिसपर से पुलिस ने जब आरोपी रघुवीर से बात की तो उसने बताया है कि राजकुमारी आदिवासी 3 साल तक उसकी पत्नि बनकर उसके साथ रही है। यह बच्चा भी उसी का है। अब यह मामला इसलिए संदेहास्पद बन गया है कि आखिर बेटी का बेटा उसका कैसे हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है
यह महिला हमारे यहां आई नहीं है। इसने एक सीएम हेल्पलाईन लगाई थी। जिसपर से हमने रघुवीर से बात की तो उसने बताया है कि वह उसकी पत्नि रही है और यह बच्चा भी उसी का है। अब उसने फिर आवेदन दिया है तो हम मामले की जांच करा रहे है। यह मामला न तो हमारे थाना क्षेत्र का है और न ही यह महिला हमारे थाना क्षेत्र में रहती है। हम पूरी जांच कर रहे है। जांच के बाद जो भी होगा कार्यवाही की जाएगी।
हुकुम सिंह मीणा,चौकी प्रभारी पुलिस चौकी लुकवासा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *