गांव के ही युवकों ने मिलकर युवक को कूटा, दुखी युवक ने फांसी लगाकर कर ली सुसाईड

खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के जालमपुर गांव से आ रही है। जहां मारपीट से छुब्द होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले क जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुनील यादव का विवाद नीमखेड़ा के रहने वाले दिनेश यादव,पवन यादव से हो गया था। इसके बाद दिनेश और पवन ने सुनील के साथ जमकर मारपीट दी थी। सुचना मिलते सुनील की पत्नी पूजा अपने पीटीआई को बचाकर घर लाई थी। सुनील शराब के नशे में था। संभवता पवन और दिनेश भी शराब के नशे थे किसी बात को लेकर सुनील के साथ मारपीट की थी। सुनील के सिर से खून भी बह रहा था।
सुनील शराब के नशे में परिजनों से उसके साथ हुई पिटाई का बदला लेने के लिए लड़ने चलने की कह रहा था। सुनील से लड़ाई न करते हुए पुलिस में शिकायत की बात कही गई थी परन्तु सुनील थाने के शिकायत सुबह करने की बात कह कर खेत पर चला गया था। सुनील रात को वापस खेत से नहीं लौटा और आज उसकी लाश खेत में खड़े करधई के पेड़ पर लटकी हुई मिली। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।