सहाब! मेरी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया है आरोपी, इन लोगों को पता है बेटी कहा है,पुलिस उन्हें नहीं उठा रही

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक विधवा महिला ने अपने गांव के ही कुछ दंबगों पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। महिला का आरोप है कि इस मामले में गांव के कुछ और लोग लिप्त है। इस मामले में पुलिस आरोपीयों के साथियो को खुली छुट दे रखी है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए विधवा महिला ने बताया है कि उसकी 17 साल की बेटी को गांव का ही आरोपी हेमंत जाटव पुत्र सुरेश जाटव निवासी ग्राम धमकन अपने साथ भगा कर ले गया है। पीडिता ने बताया है कि उसकी बेटी के अपहरण की पूरी साजिश हेमंत के चाचा किशनलाल जाटव ने रची है। परंतु किशन जानबूझकर इस मामले को छुपा रहा है।
पुलिस इस मामले में आरोपी के चाचा को उठाकर पूछताछ नहीं कर रही है। जिसके चलते युवती का कही कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पीडिता ने चाचा को उठाकर सख्ती से पूछताछ कर किशोरी को बापिस लाने की गुहार लगाई है।