घर से मेला की कहकर गई 12 साल की नाबालिग BF के साथ भाग गई

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र देदपुर गांव से आ रही है। जहां अपने घर से बैराड मेला देखने की कहकर गई एक 12 साल की नाबालिग अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने आज पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 2 जनवरी को एक 12 साल की नाबालिग अपने घर से मेला देखने की कहकर गई। परंतु वह बापिस नहीं लौटी। परिजनों ने किशोरी को हर संभव जगह तलाश की। परंतु किशोरी का कही कुछ पता नहीं चला। परिजन उसे अपने स्तर पर खोजते रहे। परंतु किशोरी का कही पता नहीं चला तो आज परिजनोें ने इस मामले की शिकायत बैराड थाने में दर्ज कराते हुए बताया है कि युवती का धौंधा गांव के प्राणसिंह आदिवासी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह उसी के साथ भागकर गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।