रेत माफियाओं की दबंगई: खनिज अधिकारी को धमकाकर रेत से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली छुडा ले गए माफिया

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के कुर्रोल घाट से आ रही है। जहां बीते रोज रेत माफिया खनिज अधिकारी से ही रेत से भरा ट्रेक्टर और ट्रॉली छुडाकर ले गए। इस मामले की शिकायत खनिज अधिकारी ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कल खनिज निरीक्षक वीरेन्द्र वर्मा पुत्र राममणि वर्मा को सूचना मिली कि कर्रोल घाट पर रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। जिसके चलते इस सूचना पर वह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो एक ट्रेक्टर ट्रॉली रेत से भरे हुए पकड लिए। तभी वहां गांव के दबंग सुरेन्द्र सिंह,मुन्नाराजा निवासी बम्हारी और विष्णु पंडित निवासी कुर्रोल टीम को धमकाते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली छुडाकर ले गए। इस मामले की शिकायत खनिज अधिकारी ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।