मालिक के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर जा रहा था नौकर, ट्रेक्टर के बडे पहिए के नीचे आ गया,मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के काली पहाडी और धांधौली रोड से आ रही है। जहां अपने मालिक के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर जा रहे एक युवक का ट्रेक्टर पर से बैलंस बिगड जाने पर पहिए के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर के मालिक के खिलाफ गैर इतरादत हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार खिल्लन पुत्र दयाराम बघेल उम्र 26 साल निवासी बैगमा बीते रोज शाम 6: 30 बजे अपने मालिक हेमंत रावत के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर जा रहा था। तभी वह ट्रेक्टर से जा गिरा और ट्रेक्टर के बडे पहिए के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर किया गया। जहां युवक की ग्वालियर पहुंचने से पहले जौरासी के पास मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी ट्रेक्टर चालक हेंमत रावत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।