विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के बीच मंच पर तनातनी, आखिर क्यों हो रही है तनातनी,पढिए पूरी खबर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के खरई गांव से आ रही है। जहां ग्राम खरई में रोड का भूमिपूजन के दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव के बीच मंच पर ही तनातनी देखने को मिली। दोनों ने एक दूसरे पर कांट छाट करते हुए बातचीत की है। इस बातचीत का वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियों में सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव मंच को संबोदित करती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें उन्होंने मंच से संबोधन देते हुए कहा कि बीते ढाई साल में जो अधूरे काम पडे है। उनको बीजेपी सरकार ने निर्णय लिया है और हमारे विधायकों को जिम्मेदारी दी है कि उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
उसके बाद विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मंच से ही नेहा यादव को संबोधित करते हुए कहा कि आपके दादा विधायक रहे है। आपके पिता जी भी विधायक रहे है। आप भी पडी लिखी है। आपके पास में किताव भिजवा दूंगा। आप किताब का अध्ययन कर ले।
समझे क्या है मामला
दरअसल आज खरई में 2 करोड 89 लाख रूपए की लागत से तेंदुआ बायपास से खरई बाजार होकर सुजवाया बायपास तक लंबाई 1 60 किमी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम था। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी मंच पर उपस्थिति थे। जिसमें नेहा यादव ने मंच से तंज कसते हुए यह कहा कि यह विकास भाजपा करा रही है। उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया कि यह विकास विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी नहीं करा रहे बल्कि भाजपा करा रही है।
इसी बात को लेकर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का पारा बढ गया और उन्होंने मंच से ही नेहा यादव को नसीहद दे डाली कि आप कितावें पढ लें आपके दादा भी यहां से विधायक रहे है और आपके पिता जी भी विधायक रहे है। उन्होने कितना विकास किया यह सभी को पता है। आप विकास में सहयोग करें। बाधक न बने।
इनका कहना है
नेहा मेरी छोटी बहन और बेटी जैसी है। उसे तोते जैसा जितना रटाया जाता है वह उतना ही बोलती है। वह प्रोटोकॉल में कही नहीं आती फिर भी हम उसे बहन समझकर उसे मंच पर बुलाते है। वह हमारे ही मंच पर हमारी बखिया उधेडती है। अब उनके दादाजी भी विधायक रहे है,उनके पिता भी विधायक रहे है। वह अपने गांव की रोड भी नहीं बनबा पाए इस रोड को मेने बनबाया है। यह अच्छी बात नहीं है।
वीरेन्द्र रघुवंशी,विधायक कोलारस
पूरी योजनाएं भाजपा की है। भाजपा ही निर्माण कार्य करा रही है। अब इसमें विधायक जी इसे पर्शलन ले रहे है। भाजपा विकास के लिए प्रतिबंद्द है। और मध्यप्रदेश सरकार विकाश के नए आयाम गढ रही है। यह किसी का पर्शलन काम नहीं है। भाजपा अपना काम कर रही है। रही बात किताव की तो वह तो में भी पढी लिखी हूं। हर बात जानती हूं।
नेहा अमित यादव,अध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी