मोबाईल की दुकान से I- PHONE मोबाईल और नगदी चुराने बाले दो चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है। आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मोबाइल दुकान से चोरी हुए एक 40 हजार कीमत का एप्पल कंपनी का मोबाइल तथा 50 हजार नगदी प्रकरण में दो युवाओं को आज सोमवार को गिरफ़्तार किया तथा घटना में चोरी हुआ मोबाइल व नगदी भी बरामद की है।
फरियादी आकाश खांन पुत्र निसार खान उम्र 32 साल निवासी छावनी शिवपुरी ने 13 दिसम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात चोरों ने फरियादी की दुकान से एक 40 हजार कीमत का एप्पल कंपनी का मोबाइल तथा 50 हजार नगदी की चोरी की गई है। जिस पर थाना कोतवाली ने धारा 457 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध शहर के बीचो बीच घटित हुआ था तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश सिंह चंदेल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को अपराध की खुलासे के लिए निर्देश दिए।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी सुखदेव धाकड ग्राम मितौजी, थाना तेदुआ,मोनू शर्मा गुना नाका को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त संपूर्ण प्रकरण अनुभाग शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय भार्गव के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक दीपक पलिया, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, आरक्षक अजीत राजावत, आरक्षक भूपेंद्र यादव, आरक्षक महेंद्र तोमर ने घटना की छानबीन की। पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो युवाओं को आज सोमवार को गिरफ़्तार किया एवं घटना में चोरी हुआ मोबाइल व नगदी भी बरामद की है।
