मेरी पत्नि का उसके मामा के लडके के साथ चल रहा है अपेयर ,उसके साथ XXX हालात में पकडी जा चुकी है,पत्नि से बचाओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने अपनी ही पत्नि पर गंभीर आरोप लगाए है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नि का उसके मामा के बेटे यानी भाई से अपेयर चल रहा है। जब युवक ने अपनी पत्नि को मामा के बेटे के साथ निवस्त्र हालात में पकडा तो उसने फांसी लगाने की कोशिश की। अब पत्नि पूरे परिवार को जहर देकर मारने की धमकी दे रही है। पीडित पति ने पत्नि से मुक्ति पाने की गुहार एसपी से लगाई है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 16 गौशाला निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामभरौसी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नि से कोर्ट मैरिज की है। पत्नि ने अपने पहले पति से तलाक लेकर उससे दूसरी शादी की थी। पीडित ने बताया है कि शादी के 4 साल हो गए है और उसका एक पहले पति का बच्चा है दूसरा उसका बच्चा है। पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि का उसके मामा के लडके राजेश नागर से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

पीडित पति ने बताया है कि एक दिन उसका प्रेमी राजेश उसके घर आया और उसकी पत्नि के साथ निवस्त्र हालात मे कमरे में पति ने पकड लिया था। जिसके चलते जब पत्नि को डांटा तो वह फांसी पर लटक गई। गनीमत रही कि पीडित पति की मां ने उसे फांसी पर लटकते देख लिया तो वह चिल्लाई और उसे बचा लिया। इस पूरे मामले की शिकायत देहात थाने में की।

इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए पीडित युवक की मां ने बताया कि वह आए दिन उसका मोबाईल ले लेती है। जिसके चलते वह राजेश से बात करती है। बीते रोज जब युवती राजेश के साथ निवस्त्र हालात में पकडी गई तो वह कहने लगी कि वह उसके साथ अपनी मर्जी से नहीं सो रही थी बल्कि राजेश ने उसके साथ जबदरस्ती करने का प्रयास कर रहा था। इसके चलते पति ने अपनी पत्नि से कहा कि वह राजेश की शिकायत करने थाने चले तो वह राजेश की शिकायत करने भी तैयार नहीं है। पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक से महिला से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *