जेलर ने अपनी कार से 8 साल की मासूम पवित्रा को उडाया, जेलर अपनी CAR से उठाकर अस्पताल ले गए

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे के जगतपुर तिराहे से आ रही है। जहां अपने घर पॉप्स लेने गई एक 8 साल की मासूम को जेलर की कार ने उडा दिया। जिससे मासूम घायल हो गई। घायल मासूम को जेलर अपनी कार में डालकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां मासूम के इलाज से संतुष्ठ नहीं होने के चलते परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां मासूम का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पवित्रा पुत्री अनिल वाल्मीक उम्र 8 साल निवासी इंद्रा कॉलोनी अपने घर से पॉस्प लेने दुकान पर जा रही थी। तभी कोलारस जेल में पदस्थ जेलर फहीम खान अपनी कार से वहां से निकले। बच्ची जेलर की कार से टकरा गई। जिससे वह घायल हो गई। घायल बच्ची को जेलर अपनी कार में लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां से परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले आए है।
Advertisement